Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, जानिए कब तक होगा लॉन्च

0
25

नई दिल्ली। Xiaomi कंपनी टॉप-एंड मॉडल Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही लीकर डिजिटल चैट स्टेशन की बदौलत Xiaomi 15 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आइए डिटेल में बताते हैं इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में-

कैमरा अपग्रेड
कहा जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra में 50MP 1/2.51″ Sony IMX858, 70mm 3X टेलीफोटो कैमरा का उपयोग किया गया है और यह फोटो को क्रॉप नहीं करता है। इसके अलावा, Xiaomi 15 Ultra के डुअल टेलीफोटो लेंस के टेलीफोटो मैक्रो फ़ंक्शन को सपोर्ट करने की उम्मीद है इसमें एक नई फोटोग्राफी हैंडल किट भी है।

इसके अलावा, फोन में f/2.6 अपर्चर के साथ एक नया 200MP 4.3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 1/1.4″ सैमसंग HP9 सेंसर मिलने की बात कही गई है जिसे हमने वीवो X200 प्रो में देखा था। इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होना चाहिए और Leica Summilux लेंस का उपयोग होना चाहिए।

बैटरी और स्क्रीन
Xiaomi 15 Ultra स्नैपड्रैगन 8 Elite SoC के साथ आएगा इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। जो इससे पहले आए 5300mAh बैटरी वाले Xiaomi 14 Ultra से बड़ी है, लेकिन Xiaomi 15 Pro की 6100mAh की बैटरी से थोड़ी छोटी है। लीक के मुताबिक इसमें Xiaomi 15 Pro वाली 2K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन बरकरार रहेगी।

लॉन्च की तारीख
Xiaomi 15 Ultra को जनवरी 2025 में चीन में पेश किए जाने की उम्मीद है और मार्च 2025 में इसके MWC में ग्लोबली लॉन्च होने की उम्मीद है।