नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने वरना लाइनअप को बढ़ाते हुए इसे 2 नए कलर में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ग्राहकों को अब हुंडई वरना रियर स्पॉइलर और अमेजन ग्रे कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी। यानी की हुंडई वरना अब भारतीय ग्राहकों के लिए कुल 8 मोनोटोन शेड्स में उपलब्ध होगी।
नए कलर ऑप्शन में टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फिएरी रेड, टेल्यूरियन ब्राउन, एटलस व्हाइट विद ब्लैक रूफ और फिएरी रेड विद ब्लैक रूफ शामिल है।
बता दें कि अब हुंडई वरना के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी ट्रिम्स की कीमतों में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई वरना की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.47 लाख रुपये तक जाती है।
कार का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई वरना में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें पहला 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी मौजूद है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मौजूद है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
5-स्टार सेफ्टी
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हुंडई वरना में वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग और 8-स्पीकर वाला बोट ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित 33 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि हुंडई वरना को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दिया।