Stock Market: सेंसेक्स 457 अंक गिर कर 79038 पर, निफ्टी 24 हजार से नीचे

0
18

नई दिल्ली। Stock Market Update: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और फाइनेंशियल तथा ऑटो शेयरों में गिरावट के कारण दोपहर के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 457.56 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,038.59 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 189.65 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,951.65 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर मार्केट की शुरुआत आज मंगलकारी रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 79644 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 84 अंक ऊपर 24225 के लेवल से सप्ताह के दूसरे दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एशियन पेंट्स आज भी टॉप लूजर है। इसमें 1.39 पर्सेंट की गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, मारुति, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक, आईटीसी और टीसीएस नुकसान में हैं। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, बजाज फइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, रिलायंस, स्टेट बैंक, कोटक बैंक में तेजी है।

वैश्विक बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजार
लाइव मिंट के मुताबिक एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.23% बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.68% चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.25% और कोस्डैक इंडेक्स में 2.04% की गिरावट आई।

गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 24,230 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 4 अंकों का प्रीमियम, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को वॉल स्ट्रीट के सभी मुख्य सूचकांकों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स पहली बार 44,000 से ऊपर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.69% बढ़कर 44,293.13 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 0.10% बढ़कर 6,001.35 पर पहुंचने में कामयाब रहा। नैस्डैक 0.06% की बढ़त के साथ 19,298.76 पर बंद हुआ।