डॉ. पाण्डेय को रोसकॉन वीडियो अवॉर्ड, -11 नंबर के चश्मे से मरीज को दिलाई मुक्ति

0
9

डॉक्टर्स ने सीखा जटिल सर्जरी का हुनर, नेत्र महाधिवेशन में हुई विशेषज्ञों की संगोष्ठी

कोटा/उदयपुर। Roscon Video Award: राजस्थान ऑफ्थेल्मॉलोजिकल सोसायटी (आर.ओ.एस.) के 46वें वार्षिक नेत्र महाधिवेशन ‘रोसकॉन’ का भव्य आयोजन उदयपुर स्थित एक होटल में किया गया। तीन दिवसीय महाधिवेशन में दिल्ली, हैदराबाद, मुम्बई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से 400 से अधिक नेत्र विशेषज्ञों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

महाधिवेशन के दौरान सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर, कोटा के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. सुरेश पाण्डेय ने अलख नयन मंदिर हॉस्पिटल में लाइव सर्जरी का प्रदर्शन करते हुए 27 वर्षीय मरीज की बायीं आंख में टोरिक फेकिक लैन्स का सफल प्रत्यारोपण कर माइनस 11 नम्बर के चश्मे से मुक्ति दिलाई।

इस उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. पाण्डेय को ‘रोसकॉन वीडियो अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें जटिल मोतियाबिन्द के मामलों में फेको सर्जरी एवं लैन्स प्रत्यारोपण पर आधारित वीडियो के लिए वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. संदीप विजय, डॉ. अरूण क्षेत्रपाल, और डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।

डॉक्टर्स ने जाना जटिल सर्जरी का हुनर
डॉ. सुरेश पाण्डेय ने लाईव सर्जरी कर देश के विभिन्न कोने से आए डाक्टरों के सामने जटिल केस का स​जीव प्रसारण किया। लाइव सर्जरी से नेत्र चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी की बारीकियों को समझा और नवीनतम तकनीकों से परिचित हुए। डॉ. पाण्डेय ने महाधिवेशन के दौरान वी.आई.पी. सिंड्रोम, ड्राई आई प्रबंधन, और फ्लाइंग कैनुला तकनीक पर भी अपने व्याख्यान एवं वीडियो प्रस्तुतियां दीं। राजस्थान ऑफ्थेल्मोलोजी प्रीमियर लीग में उनकी टीम ‘मेवाड़ मायोपिक्स’ ने भी जटिल मामलों का सफलतापूर्वक प्रस्तुतिकरण किया।

समारोह के उद्घाटन अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने अपनी पुस्तक ‘सीक्रेट्स ऑफ सक्सेसफुल डॉक्टर्स’ मुख्य अतिथि डॉ. समर बसक, विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. के. लुहाड़िया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की। साथ ही उन्होंने नेत्र जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित ‘रन फॉर साइट’ कार्यक्रम में भी सक्रिय भागीदारी निभाई।