राउंड टेबल इंडिया ने बच्चों को सिखाई पब्लिक स्पीकिंग कला, दिखाई ‘छोटा भीम’

0
7

कोटा। राउंड टेबल इंडिया ने अपने सेवा सप्ताह के दौरान कोटा के बच्चों को पब्लिक स्पीकिंग की कला सिखाई और उन्हें मनोरंजन से ज्ञानवद्धन भी प्रदान किया। टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पाराशर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत, दो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गतिविधियां आयोजित की गईं।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर में करीना जैन और शैलजा अग्रवाल ने बच्चों को पब्लिक स्पीकिंग के गुर सिखाए। इसके साथ ही, लगभग 350 बच्चों को लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म ‘छोटा भीम’ दिखाई गई।

इसी तरह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उद्योग नगर में आकांक्षा शर्मा, अर्चिता पोद्दार और उदिता जैन ने बच्चों के साथ पब्लिक स्पीकिंग पर कार्यशाला आयोजित की। राउंड टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पाराशर ने बताया कि यह सेवा सप्ताह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया गया था।

पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें प्रभावी ढंग से संवाद करने के कौशल सिखाना था। सचिव सारंक्ष मित्तल ने बताया कि ‘छोटा भीम’ फिल्म का प्रदर्शन बच्चों के लिए मनोरंजन का एक साधन था।

सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सीपीआर के शिविर भी आयोजित किए जाएगे। इस अवसर पर सारंक्ष मित्तल, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पोद्दार, करण पांड्या, अंकित अग्रवाल, सिद्धार्थ मुनोत नाभ शर्मा, ऋषि जैन, निकिता अग्रवाल, तरुण जैन, आकांक्षा शर्मा, करीना जैन, उदिता जैन, अर्चिता पोद्दार सहित कई लोग उपस्थित रहे।