Stock Market: सेंसेक्स 64 अंक सुधर कर 79550 पर और निफ्टी 24150 के पार

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकवरी मोड में दिख रहे हैं। सेंसेक्स 63.76 अंक ऊपर 79,550 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, 19 अंकों की बढ़त के साथ अब 24167 पर है।

सुबह 9:20 बजे: सेंसेक्स 400 से अधिक अंक टूटकर 79001 पर आने के बाद अब 347 अंक 79147 पर है। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 24036 पर आ गया है। आज एशियन पेंट्स के शेयरों में सुनामी आई है। इसके शेयर अभी 7.10 पर्सेंट का गोता लगाकर 2572.70 रुपये पर आ गए हैं।

सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187 अंकों की कमजोरी के साथ 79298 के लेवल पर जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 60 अंकों के नुकसान के साथ 24087 के लेवल पर खुला।