Stock Market: सेंसेक्स मामूली सुधर कर 79496 पर और निफ्टी 24140 के पार बंद

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद सपाट बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 9.83 अंक की मामूली बढ़त के साथ 79,496.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.90 अंक गिरकर 24,141.30 पर बंद हुआ। इस दौरान, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 84.39 (अनंतिम) के नए सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।

बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थिर बंद हुए। इसका कारण लगातार एफआईआई बिकवाली, निराशाजनक तिमाही आय और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

दिन के उच्चतम और न्यूनतम स्तर के बीच झूलने के बाद बेंचमार्क सेंसेक्स 9.83 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,496.15 अंक पर बंद हुआ। दिन के उच्चतम 80,102.14 और न्यूनतम 79,001.34 के बीच सेंसेक्स 1,100.8 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी 6.90 अंक अथवा 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,141.30 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली कंपनी एशियन पेंट्स में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 43.71 प्रतिशत घटकर 693.66 करोड़ रुपये रह गया। कमजोर मांग, सामग्री मूल्य मुद्रास्फीति और घरेलू बाजार में सजावटी तथा कोटिंग कारोबार में गिरावट के कारण यह गिरावट आई।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टूब्रो भी पिछड़ने वालों में शामिल थे। हालांकि, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,404.04 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल और हांगकांग में गिरावट रही जबकि टोक्यो और शंघाई में बढ़त रही। यूरोपीय बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा था। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत घटकर 73.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को बीएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 51.15 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 अंक पर बंद हुआ था।