नयी दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1.03% यानी 820.97 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 78,675.18 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 1.2 प्रतिशत यानी 288.80 अंक की गिरावट के साथ 23,852.50 के लेवल पर बंद हुआ।
इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.27 लाख करोड़ रुपये रह गया। बीएसई सेंसेक्स आज पॉजिटिव नॉट के साथ 79,644.95 अंक पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक तेजी को संभाल नहीं सका और अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली और कंपनियों के कमजोरी तिमाही नतीजों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।
एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर रहे। इनमें 2-3% की गिरावट आई। अकेले एचडीएफसी बैंक ने सेंसेक्स में कुल गिरावट में 324 अंकों का योगदान दिया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि कंसोलिडेट कर रहे मार्केट में दो मजबूत कारक काम कर रहे हैं। पहला, एफआईआई द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली ने मंदड़ियों को लाभ पहुंचाया है। इसने बाजार को नीचे की ओर खींचा है।