नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सुबह के कारोबार में मार्केट अपने ऑल-टाइम हाई पर खुला पर बाद में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। दोनों सूचकांक बंद होते समय सीमित दायरे में कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 23.12 अंक या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 81,355.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 22.50 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,857.35 अंक पर बंद हुआ।
सेक्टर्स का हाल
आज आईटी, FMCG, टेलीकॉम सेक्टर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, ऑटो, बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, बिजली और रियल्टी इंडेक्स में 0.5 से 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
निफ्टी में डिविस लैब्स, एलएंडटी, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।