वाया भरतपुर, राजकोट-गोरखपुर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा

0
8

कोटा। Rajkot-Gorakhpur Special Train: रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भरतपुर होकर जाने वाली राजकोट-गोरखपुर-राजकोट स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जा रहा हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09597 स्पेशल में राजकोट से दिनांक 13 नवम्बर एवं गाड़ी संख्या 09598 स्पेशल में गोरखपुर से 14 नवम्बर को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलेगी। एक अतिरिक्त स्लीपर कोच सहित इस स्पेशल गाड़ी में कुल 21 कोच होंगें।