Industrial visit: बच्चों ने जाना फैक्ट्री में दूध से 32 तरह के प्रोडक्ट्स बनाने का तरीका

0
48

रोटरी क्लब कोटा ने नव इन्ट्रैक्टर्स को करवाया औद्योगिक भ्रमण

कोटा। रोटरी क्लब​ कोटा की बाल शाखा इंटरेक्ट क्लब ऑफ आरसीके चेंज मेकर की ओर से सोमवार को औद्योगिक भ्रमण का आयोजन करवाया गया। इस दौरान ​बच्चों ने विजिट में भाग लेते हुए सीखने की लगन और ​कैरियर के प्रति उनके समर्पण को दर्शा रहा था।

कोटा फ्रेश मिल्क के प्रमोटर संदीप साबू ने इंट्रेक्टर्स को​ मिल्क प्रोसेसिंग एवं मिल्क प्रोडक्ट्स की महत्वपूर्ण ​जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर​ डॉ. शेफाली शर्मा ​ने बताया कि इस यात्रा के दौरान बच्चों ने दूध से बनने वाले 32 तरह के प्रोडक्ट्स की जानकारी प्राप्त की। दूध से बनने वाले प्रोडक्ट छाछ, दही, घी, गुलाब- जामुन, पनीर आदि के प्लांट्स का भ्रमण कर बनने की प्रक्रिया जानी।

इस विजिट से सभी इंट्रेक्टर्स को न केवल व्यावहारिक अनुभव मिला बल्कि उनके अंदर एक नया आत्मविश्वास भी​ जागा। ​भ्रमण के दौरान इंटरेक्ट डॉयरेक्टर नितिन अग्रवाल ​ने बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट का उद्देश्य युवाओं में व्यापारिक एवं व्यवहारिक गुणों का विकास करना रहा है। क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि यह क्लब की तीसरी विजिट है। बच्चों के बढ़ते उत्साह को देखकर क्लब द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।

भ्रमण में डॉ. नीरल​ बरथुनिया, डॉ. शशांक शर्मा, सुशील बुलचंदानी​, और लोकेश प्रकाश मित्तल ​ने भी साथ दिया।​ क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास एवं सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।