बैंक कर्मियों ने कोटा में मनाया बैंकों का 56वां राष्ट्रीयकरण दिवस

0
138

कोटा। Bank Nationalisation Day: बैंक कर्मियों ने शुक्रवार को बैंकों का 56वां राष्ट्रीयकरण दिवस बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम सर्किल शाखा कोटा के सामने एआईबीईए (AIBEA) का झंडारोहण कर मनाया।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा यूनिट के उप सचिव हेमराज सिंह गौड़ ने बताया कि 19 जुलाई 1969 को 14 निजी बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था। उसके बाद वर्ष 1980 में 6 निजी बड़े बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था।

वर्ष 1969 में 8322 शाखाओं की स्थापना के बाद आज बढ़ कर 85 हजार शाखाओं का जाल पूरे देश में फेल गया है। राष्ट्रीयकरण से देश के ग्रामीण क्षेत्रों, छोटे व्यापारियों तथा औद्योगिक क्षेत्र में भारी उन्नति हुई। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ। सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं को राष्ट्रीय बैंक ही क्रियान्वित कर रहे हैं, जिससे हर गरीब तबके के विद्यार्थी को पूर्ण लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके संगठन एआईबीईए ने बैंक राष्ट्रीयकरण मे महती भूमिका निभाई है। आज पुनः सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके विरोध के लिए कर्मचारी संगठन तैयार हैं।

इस अवसर पर पीसी गोयल वाइस चेयरमैन, हेमराज सिंह गौड़ उप सचिव, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा यूनिट, डीएस साहू महासचिव सेंट्रल बैंक स्टाफ यूनियन, आर बी मालव महासचिव केनरा बैंक वर्कर्स यूनियन, यतीश शर्मा उप सचिव बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टाफ यूनियन, आरके जैन यूनाइटेड फॉर्म्स ऑफ बैंक यूनियन के वरिष्ठ नेता शाहिद खान, सह सचिव स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया स्टाफ यूनियन रवि कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा यूनिट, राजेश अग्रवाल सहायक महासचिव बैंक ऑफ़ इण्डिया एम्पलाइज यूनियन राजस्थान ने अपने विचार व्यक्त किए ।