सेंसेक्स 710 अंक लुढ़ककर 82 हजार से नीचे खुला और निफ्टी 25 हजार के करीब

0
7

नई दिल्ली।Stock Market Opened: शेयर बाजार में आज बुधवार का दिन भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार की सुस्ती के बाद आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुरुआती कारोबार में ही बड़ी गिरावट देखी गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.94 अंक लुढ़ककर 81,845.50 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 189.9 अंक (-0.75%) गिरकर 25,089.95 पर ओपन हुआ।

बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स सपाट बंद हुआ था तो निफ्टी लगातार 14वें कारोबारी सेशंस में तेजी के साथ बंद हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स में लगातार 10 दिन तक तेजी देखी गई थी और 2 सितंबर को इसने नया रिकॉर्ड बनाया था।

कल कैसा था बाजार
सेंसेक्स मंगलवार को 4.40 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान यह 159.08 अंक तक टूट गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार 14वें दिन तेजी रही और यह 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

एक्सपर्ट की राय
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख और किसी ठोस संकेत के अभाव में… घरेलू बाजार स्थिर रहा। विनिर्माण गतिविधियों में नरमी को लेकर निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। विनिर्माण गतिविधियों में नरमी मांग में सुस्ती को दर्शाती है।’’

एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।