चम्बल मोटर्स पर टाटा की नई प्रीमियम SUV Curvv ev लॉन्च

0
31

कोटा। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर चम्बल मोटर्स प्रा. लि. कोटा पर बहुप्रतिक्षित न्यू प्रीमियम SUV कर्व इवी (Tata Curvv ev) और कर्व पीवी (Tata Curvv pv) की लांचिंग की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, कम्पनी के निदेशक करण कोहली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस कार की शुरुआती कीमत 17 लाख 49 हजार रुपये रखी गई है। इसमें 55 किलोवॉट की आईपी 67 रेटेड बैटरी के साथ 585 किमी का रेंज एआरएआई द्वारा क्लेम किया गया है।

इसमें 6 एयरबैग, ऑल फार हील ड्राइव, डिस्क ब्रेक, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और 500 लीटर बूट स्पेस एवं लेवल 2 का एड्रास सिस्टम आदि फीचर है। यह कार पेट्रोल व डीजल वेरियंट में उपलब्ध है।