50MP के मेन कैमरा वाला स्मार्टफोन 7499 रुपये में, जानिए फीचर

0
21

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया पर रियलमी का पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन- Realme Narzo N63 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर इस वक्त 8499 रुपये है।

इसे आप 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ यह फोन केवल 7499 रुपये में आपका हो सकता है। फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

कैमरा : इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

बैटरी : फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस : फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।