पुलिस विभाग के सेवानिवृत कर्मियों ने कई मांगों को लेकर धरना दिया

0
12

कोटा। पुलिस विभाग के सेवानिवृत कर्मियों ने बुधवार को आरजीएस सहित अन्य मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।

राजस्थान पेंशनर समाज, कोटा के आह्वान पर पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने भी जिला कलेक्ट्रेट पर आरजीएस के अंतर्गत सुविधा बहाल करने, कम्युटेशन राशि की वसूली 15 वर्ष के स्थान पर केवल 10 वर्ष 8 माह तक सीमित किए जाने, कोरोनाकाल में रोकी गई महंगाई भत्ते की 18 मैश की राशि का एकमुश्त भुगतान सहित अन्य मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया।

सभी कार्मिक जिला अध्यक्ष तेजराज सिंह के नेतृत्व में जुलूस के रूप में सर्किट हाउस से रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने में सम्मिलित हुए । संगठन के संभागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि ने राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए चेताया कि यदि शीघ्र ही यह सुविधाएं बहाल नहीं की गई तो कोटा का पेंशनर समाज विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरेगा ।

धरने में जिला संगठन के संरक्षक चंद्र सिंह आमेरा, उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाडा, महासचिव के.के. शर्मा, सलाहकार अतहर खान, सूरजभान सिंह, जलालुद्दीन, बृज मोहन महावर, अब्दुल खालिक सहित सैकड़ो कर्मचारी सम्मिलित हुए।