50MP के सेल्फी कैमरा और 3D कर्व डिस्प्ले वाला 5G फोन हुआ सस्ता, जानिये ऑफर्स

0
23

नई दिल्ली। शानदार सेल्फी कैमरा वाला फोन चाहिए तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए धांसू डील है। इस डील में आप 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले दमदार स्मार्टफोन- Vivo V30e को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं।

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 2500 रुपये तक कम कर सकते हैं। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

यह फोन आसान ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 25,500 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में आपको 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम से लैस है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 256जीबी तक का है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया गया है। फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को तीन बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोन दो कलर ऑप्शन वेल्वेट रेड और सिल्क ब्लू में आता है।