राष्ट्रवादी, संस्कारयुक्त नागरिक तैयार करते हैं विद्या भारती के विद्यालय: ऊर्जा मंत्री नागर

0
9

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विद्या भारती के स्कूल राष्ट्रवादी और संस्कारयुक्त नागरिक तैयार करने कार्य कर रहे हैं। देश में सरकारी तंत्र के बाद शिक्षा का सबसे बड़ा माध्यम विद्या भारती शिक्षण संस्थान से जुड़े स्कूल ही हैं। जो नगरों, कस्बों के साथ ही सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों, जनजातीय इलाकों और पिछड़ी बस्तियों में भी एकल विद्यालय व संस्कार केन्द्र के माध्यम से शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री नागर मंगलवार को बाड़मेर जिले में आदर्श विद्या मन्दिर बाटाडू के भवन लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रावल विक्रम सिंह ने की। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, परेऊ मठ के महंत ओंकार भारती, पांचला सिद्धा नागौर के योगेश्वर सूरजनाथ सिंह महाराज का भी सानिध्य मिला।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विद्या भारती केवल शिक्षित नौजवान नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करने का काम कर रही है। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर संस्कृति के अनुरूप शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्य, संस्कार और सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत शिक्षा व्यवस्था विद्या भारती की पहचान बन गई है।

समारोह में एनआरआई पृथ्वीराज सिंह कोलू, युवा उद्यमी नवल किशोर गोदारा, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक मनोहर लाल बंसल, समाजसेवी बालाराम मूंड समेत कई लोग विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।