सटोरिया गतिविधियों से सोना-चांदी के दाम बेलगाम, जानिए आज के भाव

0
7

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: सटोरिया गतिविधियों से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोना लगातार दूसरे दिन भी 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को यह कीमती धातु 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

मजबूत विदेशी रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं के बीच मजबूत मांग से चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह धातु 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसके अलावा 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव भी 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को सोना 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी और मजबूत वैश्विक रुख के कारण सोने की कीमतों को समर्थन मिला।

इस बीच, वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्तूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 162 रुपये या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,475 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 1,034 रुपये या 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,079 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.61 प्रतिशत बढ़कर 2,701.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “प्रमुख पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों की आसान मौद्रिक नीति और मध्य पूर्व में बढ़ते युद्ध के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच सोने में हाल के दिनों में तेजी को बढ़ावा मिला है।” गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के अलावा इससे कीमती धातुओं को भी समर्थन मिला।

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के आसपास स्थिर बना हुआ है, जबकि व्यापारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के संबोधन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो गुरुवार को 10वें वार्षिक अमेरिकी ट्रेजरी मार्केट सम्मेलन में प्रसारित होने वाला है।