नई दिल्ली। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर लाया है। यह एक सिक्योरिटी फीचर है, जो अनजान अकाउंट्स से आने वाले मेसेजेस को ब्लॉक कर देता है। वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।
इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.20.16 में देखा गया है है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। X पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं।
टॉगल से ऑन और ऑफ का ऑप्शन
स्क्रीनशॉट के अनुसार वॉट्सऐप ऐप सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में दिए गए अडवांस्ड ऑप्शन में Block unknown account messages का फीचर देने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर को टॉगल से ऑन और ऑफ किया जा सकता है। ऑन होने के बाद यह यूजर के नंबर पर अनजान अकाउंट्स से आने वाले मेसेजेस को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार यह सारे मेसेजेस को ब्लॉक नहीं करता।
यूजर्स तक पहुंचेंगे जरूरी मेसेज
यह फीचर कम समय में खूब सारे मेसेज भेजने वाले अनजान नंबर्स की पहचान करके उन्हें ब्लॉक करने का काम करता है। वॉट्सऐप का नया फीचर फोन में स्पैम मेसेज की ओवरलोडिंग को रोकता है, लेकिन इस बात को भी पक्का करता है कि अनजान नंबर से सेंड किए जाने वाले जरूरी मेसेज यूजर्स तक पहुंचे।
वॉट्सऐप अनजान अकाउंट्स को करेगा ट्रैक
WABetaInfo ने कहा कि वॉट्सऐप का ऐल्गोरिद्म अनजान अकाउंट्स को ट्रैक करता है और स्पैम मेसेज की संख्या वापस नॉर्मल होने पर उन्हें ब्लॉक लिस्ट से रिमूव कर देता है। खास बात है कि वॉट्सऐर अनजान नंबर से ज्यादा मेसेज आने पर यूजर्स को नोटिफाइ करेगा, ताकि यूजर ऑनलाइन फ्रॉड और फिशिंग अटैक से खुद को सेफ रख सकें। यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट हुआ है। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।