रोल्स रॉयस की कलिनन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
5

नई दिल्ली। ब्रिटिश की लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस ने भारत में कलिनन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसके स्टैन्डर्ड वर्जन के लिए शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपए रखी है। वहीं, ब्लैक बैज वर्जन के लिए कीमत 12.25 करोड़ रुपए है। इस अपडेटेड SUV को कलिनन सीरीज 2 के नाम से जाना जाता है। जिसे इस साल मई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसमें नई स्टाइलिंग, रिवाइज्ड इंटीरियर और अपडेटेड टेक्नोलॉजी मिलती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस: कलिनन सीरीज 2 में L-आकार की LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ पतले हेडलैंप दिए हैं, जो बम्पर तक फैले हुए हैं। कंपनी ने इले अपडेट कर दिया है। कार की ग्रिल को थोड़ा नया डिजाइन दिया गया है। यहां तक ​​कि रियर बम्पर भी स्टेनलेस-स्टील स्किड प्लेट के साथ एक नया लुक देता है। कलिनन के व्हील भी एकदम नए लगाए गए हैं। बात करें इके इंटीरियर की तो केबिन में डैशबोर्ड पर पूरी चौड़ाई वाला ग्लास पैनल दिया है। इसमें डैश में एक नया डिस्प्ले ‘कैबिनेट’ भी है, जिसमें एक एनालॉग वॉच और उसके नीचे एक छोटा स्पिरिट दिया है। कलिनन रोल्स स्पिरिट इंफोटेनमेंट सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है, जो नए ग्राफिक्स और डिस्प्ले लाता है।

टर्बोचार्ज्ड इंजन
कलिनन फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया है, जो स्टैंडर्ड वैरिएंट पर 571hp का पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही, ब्लैक बैज वर्जन पर 600hp का पावर और 900Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया। ये सभी चार व्हील को पावर देता है। अपडेटेड कलिनन की एक्स-शोरूम कीमत मौजूदा प्री-फेसलिफ्ट कलिनन (6.95 करोड़ रुपए) से लगभग 3.55 करोड़ रुपए ज्यादा है। नई ब्लैक बैज अपने पुराने मॉडल (8.20 करोड़ रुपए) से 4.05 करोड़ रुपए ज्यादा महंगी है।