नई दिल्ली। Stock Market Closed: एक दिन की सुस्ती के बाद सेंसेक्स में हरियाली लौट आई है। हफ्ते के तीसरे कारेाबारी दिन 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स 255.83 (0.30%) अंकों की बढ़त के साथ 85,169.87 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी सूचकांक 63.75 (0.25%) अंक चढ़कर 26,004.15 पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त लेकर 85,169.87 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 84,743.04 और 85,247.42 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 25,939.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,871.35 और 26,032.80 के रेंज में कारोबार हुआ।