Stock Market: सेंसेक्स 264 अंक लुढ़क कर 85600 से नीचे, निफ्टी 26179 पर बंद

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार में पिछले एक सप्ताह से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स आज 264 अंक नीचे लुढ़ककर 85,571.85 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 37.10 अंक की गिरावट के बाद 26,178.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में फेड रिजर्व के फैसले के बाद से ही तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा था।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड के शेयरों में देखने को मिला है। यह स्टॉक 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.83 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

अगर सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो, मेटल, आईटी, फार्मा, तेल और गैस सेक्टर में 0.3-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, दूसरी तरफ रियल्टी, पावर, बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, टेलीकॉम सूचकांक 0.3-1 गिर गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सीमित दायरे में बंद हुए।

आज पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक में बीपीसीएल, सिप्ला, सन फार्मा, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे।