नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही एक और नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स बुधवार के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ही यह 85,325.27 का नया शिखर चूम लिया। शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त रही। बीएसई सेंसेक्स 2.31 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 85167 पर तो वहीं, निफ्टी 1.25 अंक ऊपर 26005 पर खुला।
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
भारतीय स्टॉक मार्केट इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 पहली बार 26,000 स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 26,004.15 पर बंद हुआ।
विदेशी बाज़ारों का हाल
- एशियाई बाजार: एशियन मार्केट में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ, क्योंकि चीनी बाजारों ने लगातार पांचवें सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रखा। जापान के निक्केई 225 ने 1.7 प्रतिशत की रैली की, जबकि टॉपिक्स में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.77 प्रतिशत और कोस्डैक 1.51 प्रतिशत बढ़ा।
- गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 26,045 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
- वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को ब्लू-चिप डॉऊ जोन्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद फिसलने के साथ मिश्रित समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 293.47 अंक या 0.70 प्रतिशत टूटकर 41,914.75 पर बंद हुआा, जबकि एसएंडपी 500 10.67 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 5,722.26 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 7.68 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़कर 18,082.21 पर बंद हुआ।