Investment: अगले हफ्ते 7 नए आईपीओ देंगे शेयर मार्केट में दस्तक, जानिए कौन से

0
39

नई दिल्ली। Investment: अगले हफ्ते 7 नए आईपीओ शेयर मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। इनमें 2 आईपीओ मेन बोर्ड के और 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड के हैं। वहीं अगले हफ्ते 14 आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमाने की चाह रखते हैं तो आपको अगले हफ्ते फिर से मौका मिल रहा है। काफी निवेशक आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लिस्टिंग पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद होती है। पिछले कुछ आईपीओ को देखें तो उन्होंने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हालांकि जरूरी नहीं कि सभी आईपीओ की लिस्टिंग जबरदस्त हो।

  1. Arkade Developers
    इस आईपीओ का इश्यू साइज 410 करोड़ रुपये है। इसमें सारे फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में 16 सितंबर से 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसका प्राइज बैंड 121 रुपये से 128 रुपये के बीच है। एक लॉट में 110 शेयर हैं। इसके लिए 14,080 रुपये निवेश करने होंगे। लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी।
  2. Northern Arc Capital Limited
    इस आईपीओ में 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच बोली लगा सकेंगे। इसका इश्यू साइज 777 करोड़ रुपये है। कंपनी 500 करोड़ रुपये के 1.9 करोड़ फ्रेश शेयर और 277 करोड़ रुपये के 1.05 शेयर ओएफएस के तहत जारी करेगी। इसका प्राइज बैंड 249 रुपये से 263 रुपये के बीच है। एक लॉट में 57 शेयर हैं। इसके लिए निवेशक को 14,991 रुपये निवेश करने होंगे। लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी।

SME बोर्ड के आईपीओ
अगले हफ्ते 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड के भी खुलेंगे। इनमें Osel Devices, Pelatro, Paramount Speciality Forgings, BikeWo GreenTech और SD Retail Logo शामिल हैं। इनमें एक लॉट बुक कराने के लिए निवेशकों को 1.18 लाख रुपये से 1.31 लाख रुपये के बीच रकम निवेश करनी होगी।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते 14 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इनमें मेन बोर्ड के 4 आईपीओ Bajaj Housing Finance, Tolins Tyres, PN Gadgil Jewellers और Kross शामिल हैं। वहीं एसएमई सेक्टर में 10 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इनमें Excellent Wires and Packaging, Trafiksol ITS Technologies, SPP Polymers, Gajanand International, Share Samadhan आदि शामिल हैं।