कमजोर रुख के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10100 से नीचे

0
555

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी से पहले भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट के साथ 32734 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक की कमजोरी के साथ 10080 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसद और स्मॉलकैप में 0.09 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।अतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

जापान का निक्केई 0.90 फीसद की कमजोरी के साथ 22419 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.60 फीसद की कमजोरी के साथ 3283 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.97 फीसद की कमजोरी के साथ 28563 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसद की कमजोरी के साथ 2496 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।