Cumin Price: अधिक बिजाई एवं वायदा में गिरते भावों के कारण हाजिर में जीरा का उठाव कम

0
41

नई दिल्ली। Cumin Price: जीरा कीमतों में मंगलवार को गिरावट रही। हालांकि उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर आवक कम रही। लेकिन अधिक बिजाई एवं वायदा में गिरते भावों के कारण हाजिर में जीरा का उठाव कम रहा।

ऊंझा मंडी में जीरा की आवक 1000 से 1200 बोरी की रही और कीमतों में 400 से 500 रुपए की मंदी दर्ज की गई ।वायदा बाजार में भी दिसम्बर का जीरा 110 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है, लेकिन जनवरी का वायदा 135 रुपए मजबूती के साथ बंद हुआ है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि भाव काफी घट जाने एवं हाजिर में कमजोर स्टॉक को देखते हुए अब जीरे के गिरते भाव रुकने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि चालू सीजन के दौरान उत्पादक राज्यों में जीरे की बिजाई गत वर्ष की तुलना में अधिक हुई है। जिस कारण से भाव घट रहे हैं।