अधिक पैदावार से लाल मिर्ची में मंदी की धारणा, भाव 200 रुपए के आसपास रहने का अनुमान

0
45

नई दिल्ली। Red chilli Price: प्रमुख उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में मौसम धूप का होने के कारण आगामी दिनों में मंडियों में नए मालों की आवक बढ़नी शुरू हो जाएगी। इस वर्ष अधिक बिजाई के कारण उत्पादन भी गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के समाचार है हालांकि गत दिनों आए तूफान से 10 से 15 प्रतिशत फसल को नुकसान हुआ है जोकि प्रत्येक वर्ष होता है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि अधिक पैदावार के कारण धारणा मंदे की बनी हुई है। और आवक का दबाव बनने पर तेजा क्वालिटी का भाव 200 रुपए के आसपास बन जाना चाहिए वर्तमान में भाव 235 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

इस वर्ष आवक में 10 से 15 दिन का विलम्ब हुआ है अतः सूखे मालों की आवक का दबाव जनवरी अंत तक बनेगा। आगामी दिनों में क्रिसमस एवं नववर्ष होने के कारण निर्यात मांग भी प्रभावित होगी।