राजस्थान में निर्मित होंडा न्यू एलिवेट SUV निकली सड़क पर

0
101

नई दिल्ली। Honda New Elevate SUV: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी ऑल न्यू एलिवेट SUV का राजस्थान के तापुकारा स्थित कंपनी के प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस प्लांट से एलिवेट की पहली यूनिट भी बाहर आ गई है। इस SUV को भारत में तैयार करके ग्लोबली सेल किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन करने वाला भारत पहला देश भी बन गया है।

एलिवेट का 90% से ज्‍यादा प्रोडक्शन लोकल किया गया है। इससे भारत में तैयार होंडा की ये गाड़ी ज्यादा मजबूत हो गई है। बता दें कि एलिवेट को सितंबर 2023 में लॉन्‍च किया जाएगा। इसकी डिलीवरी भी सितंबर में शुरू हो जाएगी।

बुकिंग शुरू: होंडा इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर चुकी है। ग्राहक इसे 21 हजार रुपए के टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं।

मुकाबला: भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंट विटारा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अपकमिंग सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से होगा।

सेफ्टी रेटिंग: कंपनी न्यू एलिवेट SUV की इंटरनल सेफ्टी रेटिंग जारी की है। कंपनी ने इसके लिए कोई ऑफिशियली सेफ्टी स्टार रेटिंग तो जारी नहीं की है, लेकिन कंपनी ने सभी तरह की टक्कर की इन-हाउस रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने इन-हाउट एलिवेट ने अलग-अलग क्रैश टेस्ट किए हैं। इसमें 64 kmph पर फ्रंट (ऑफसेट) क्रैश टेस्ट, 50 kmph पर साइड मूविंग बैरियर टेस्ट, 50 kmph पर फ्लैट बैरियर टेस्ट, 32 kmph पर साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट, रियर मूविंग 50 kmph की रफ्तार से बैरियर टेस्ट और चाइल्ड डमी के साथ 64 kmph की रफ्तार से फ्रंट (ऑफसेट) टेस्ट शामिल है। होंडा ने दावा किया है कि एलिवेट ने सभी टेस्ट के दौरान बेहतर सेफ्टी परफॉर्मेंस दिया है।

इंजन और कीमतें: एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपए हो सकती है। वहीं, टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत करीब 18 लाख होगी।

होंडा एलिवेट माइलेज: माना जा रहा है कि एलिवेट का माइलेज करीब 17 से 18 किमी/लीटर होगा। इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

CVT ट्रांसमिशन: इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

वायरलेस चार्जिंग: होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

छह एयरबैग: टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

10 कलर ऑप्शन: एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।