नई दिल्ली। रियलमी कंपनी ने वियतनाम में Realme 11 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सीरीज में यह Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ फोन को जॉइन करेगा। कंपनी ने अपने इस नए फोन को Realme 10 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। नया रियलमी 11 4जी फोन 108 मेगापिक्सेल कैमरा और 16GB तक हैवी रैम के साथ आता है। आइए एक नजर डालते हैं कि नए फोन में क्या क्या मिलेगा और कितनी है इसकी कीमत…
सुपर एमोलेड डिस्प्ले: रियलमी 11 4G में 6.4 इंच की sAMOLED स्क्रीन है जिसमें टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक पंच-होल कटआउट है। डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। एक्सीडेंटल डैमेज और स्क्रैट से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन एम डीसेंट डिजाइन के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक ग्रेडिएंट बैक पैनल है। इसमें सेफ्टी के लिए, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पावर बटन का भी काम करता है।
108MP कैमरा:फोटोग्राफी के लिए, Realme 11 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सेल सेकेंडरी लेंस है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का लेंस है।
67W चार्जिंग सपोर्ट: फोन मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। स्मूद परफॉर्मेंस के लिए फोन में 8GB स्टैंडर्ड रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। चार्जिंग के लिए, इसमें USB-C पोर्ट है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
कीमत और कलर ऑप्शन: Realme 11 4G को ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया है। जहां इसकी कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए VND 7,390,000 (लगभग 25,600 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए VND 7,990,000 (लगभग 27,700 रुपये) है।