कोटा मंडल में बेटिकट यात्रियों से दो माह में 5.11 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

0
66

कोटा। मंडल के वाणिज्य विभाग ने अप्रैल से मई माह के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले और बिना बुक गये सामान सहित 79,550 मामलों से 5 करोड़ 10 लाख 64 हजार 8 सौ 95 रुपये जुर्माना वसूल किया।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने बताया कि यह वर्तमान वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 76,870 मामलों से 3.49 प्रतिशत अधिक है। जिसमे बिना टिकट के 39,170 मामले हैं। जबकि इस वर्ष केवल मई माह में कुल ऐसे मामले 45,188 पाए गये जिसमें बिना टिकट 21,451 मामले, अनुचित यात्रा 23,717 और बिना बुक वाले 20 मामले शामिल हैं।

कोटा रेल मंडल को केवल मई माह में कुल 3 करोड़ 2 लाख 34 हजार 5 सौ 33 रुपये की आय आर्जित हुई है। इससे कोटा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।