डीआरएम ने आतंकवाद विरोध दिवस पर रेल कर्मचारियों को दिलाई शपथ

0
57

कोटा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के परिसर में डीआरएम कोटा मनीष तिवारी द्वारा आतंकवाद विरोध दिवस के उपलक्ष्य में मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई। जिसका उद्देश्य है कि हम सभी खासकर युवा वर्ग आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करें। सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव कायम करना हैं।

इस शपथ कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी एंड आई) आरआर के सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम अभियंता (समन्वय) आरआर मीना, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आरके प्रजापत, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) धर्मेन्द्र कस्तवार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) संजय यादव, सहायक सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया, सहायक कार्मिक अधिकारी रजनीश कुमार, अन्य अधिकारी एवं अधिक संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।