कोटा। क्षेत्रीय आमजनता एवं जनप्रतिनिधियों को मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम के बीच चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस का कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव दोनों दिशाओं में 23 मई से 19 नवम्बर तक होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम के मध्य चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन रतलाम से गाड़ी संख्या 19817 प्रस्थान कर कोटा मंडल के ऊपरमाल स्टेशन पर आगमन समय शाम 04:23 बजे एवं प्रस्थान 04:24 बजे और यमुना ब्रिज आगरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19818 का ऊपरमाल स्टेशन पर आगमन समय सुबह 07:29 बजे एवं प्रस्थान 07:30 बजे का होगा ।