मेलोरा की अक्षय तृतीया रेंज लॉन्च

0
169

कोटा। Melorra Advertisement: भारत में डी2सी ब्राण्‍ड्स में से एक मेलोरा अपना अक्षय तृतीया कलेक्‍शन लॉन्‍च करने के लिये तैयार है। डिजाइन की मेलोरा के स्‍वामित्‍व वाली तकनीक से बने सोने और हीरे की ज्‍वैलरी के 350 से ज्‍यादा पीसेस दिखने में भारी लगते हैं लेकिन वास्‍तव में यह लाइटवेट और सस्‍ते हैं।

सबसे किफायती ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड्स में से एक मेलोरा बीआईएस-हालमार्क्‍ड सोने और प्रमाणित हीरे की ज्‍वैलरी पेश कर रहा है और नये ट्रेंड्स तथा शैलियों को शामिल कर रहा है। इसका मकसद इस शुभ अवसर पर देश की हर महिला और पुरूष को सोना खरीदने में मदद करना है, वह भी जेब पर बोझ डाले बिना।

इस लॉन्‍च पर मेलोरा की संस्‍थापक एवं सीईओ सरोजा येरामिल्‍ली ने कहा, “अक्षय तृतीया के मौके पर परिवार धन की देवी को सम्‍मान देने के तौर पर सोना खरीदना पसंद करते हैं। मेलोरा में हम इस त्‍यौहार का महत्‍व समझते हैं और हमारा मानना है कि त्‍यौहारों और उत्‍सवों में पैसों के कारण बाधा नहीं आनी चाहिये। हमने अक्षय तृतीया के लिये 5 ट्रेंडी कलेक्‍शंस लॉन्‍च किये हैं, जिनमें सोने और हीरे की 350 से ज्‍यादा ज्‍वैलरी हैं।

डिजाइन के लिये हमारी अनोखी तकनीक ऐसे ज्‍वैलरी सेट पेश करने में हमारी मदद करती है, जो दिखने में भारी होते हैं, लेकिन बड़े ही किफायती और उच्‍च गुणवत्‍ता तथा शुद्धता वाले होते हैं। इस अक्षय तृतीया पर यह हमारी ओर से अपने ग्राहकों को दिया गया तोहफा है।