डीआरएम कार्यालय परिसर में भारतीय रेल हैरिटेज प्रदर्शनी का आयोजन

0
132

कोटा। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा के परिसर में भारतीय रेल हैरिटेज से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन यांत्रिक विभाग के तत्वावधान में हुआ। उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में हैरिटेज सैलून, पुराने वैगन एवं लोकोमोटिव के व्हील, स्टीम क्रेन का मॉडल, चार पहिया तेल टैंक वैगन का मॉडल , पुराने मैनुअल, बुक्स एवं ड्राइंग, गेट लैम्प, यांत्रिक सेमाफोर सिगनल, मैगनेटो टेलीफोन, टोकन ब्लाक उपकरण एवं पुरानी घडियां आदि वस्तुयें प्रदर्शित की गई ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस आयोजन की मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ एंड ए) मनोज कुमार जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (टीे एंड आई) आर.आर.के. सिंह एवं अन्य शाखा अधिकारियों द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।