सेंसेक्स 563 अंकों की बढ़त के साथ 60,656 पर और निफ़्टी 18 हजार के पार बंद

0
140

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार का कारोबार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर क्लोज हुए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स एक बार फिर 60,500 का आंकड़ा पार कर 562.75 अंकों की बढ़त के साथ 60,655.72 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी ट्रेडिंग सेशन समाप्त होते समय 158.45 अंकों की तेजी के साथ 18,053 अंकों पर बंद हुआ।

इस दौरान एचयूएल के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त जबकि नायका के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार को रिलायंस और एचडीएफसी ट्विंस के शेयरों में मजबूती का सहारा मिला। एलएंडटी के शेयरों में भी चार प्रतिशत का इजाफा आया। वहीं जोमैटो के शेयर पांच प्रतिशत तक फिसल गए।

मंगलवार को बाजार बंद होते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स इंडेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एलएंटी में 3.51 प्रतिशत जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.67 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।