नई दिल्ली। स्मार्टफोन 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nubia RedMagic 8 Pro और Nubia RedMagic 8 Pro+ ग्लोबली लॉन्च हो गया है। यह गेमिंग के शौकीनों की सभी जरुरतों को पूरा करेगा।। दोनों फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप: दोनों मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट है। वहीं फोन में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन के स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है जिसमें 50MP सैमसंग GN5 मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए अंडर-स्क्रीन 16MP फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड है जो RedMagic OS 6.0 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलता है।
कीमत: RedMagic 8 Pro को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 650 डॉलर यानी करीब 53,200 रुपये है। वहीं RedMagic 8 Pro+ को 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ किया गया है। इसकी कीमत 800 डॉलर यानी करीब 65,500 रुपये है।
फोन को अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत और लैटिन अमेरिका जैसे चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है। फोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे या नहीं इस पर अभी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। दोनों मॉडल में 6000mAh की बैटरी है और यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।