बिकवाली हावी होने से बाजार खुलते ही लुढ़के, सेंसेक्स 424 अंक गिरकर 60323 पर

0
91

मुंबई। वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बिकवाली हावी होने से खुलते ही लुढ़क गए। हालांकि बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 60,805 जबकि निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 18,121 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं, बैंक निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 42,642 पर ओपन हुआ। बाजार तेजी के साथ जरूर खुला, लेकिन कारोबार शुरू होते ही बिकवाली हावी हो गई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक गिरावट दिखी। सुबह 10:11 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 424.47 अंक फिसल कर 60,322.84 पर और निफ़्टी 120.95 अंक गिरकर 17,980.25 पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजी जैसे अन्य आईटी स्टॉक्स पर भी दबाव दिख रहा है।

मजबूती के साथ खुला रुपया
मंगलवार के कारोबारी सेशन में डॉलर के मुकाबले रुपया 0.12% मजबूत होकर 82.2700 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला। पिछले कारोबार में यह करीब 82.3600 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, डॉलर इंडेक्स सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह 103 के लेवल पर कारोाबर कर रहा है। माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व फरवरी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर अपना मौद्रिक रुख नरम रखेगा। इस खबर के बाद डॉलर इंडेक्स पर दबाव है।

टीसीएस के परिणाम जारी
आईटी कंपनी टीसीएस ने दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी किए हैं। इसके अनुसार कंपनी की आय में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन बाजार के अनुमान से कम रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 24.5 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 24 फीसदी था। कंपनी के मुनाफे में भी चार फीसदी फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 10846 करोड़ का रहा हालांकि बाजार का अनुमान 11270 करोड़ का था। एट्रिशन रेट अभी भी 21.3 फीसदी है। कुल डिविडेंड 75 रुपए का है।