भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ कोटा में आज से

0
401

सोमवार से स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज से श्रद्धालु सुनेंगे कथा

कोटा। नए साल की शुरूआत के साथ ही कोटा सोमवार से भक्ति के रंगों में रंगा नजर आएगा। किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग परिसर में बिरला व अग्रवाल परिवार की ओर से सोमवार से रविवार तक स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा से पहले सोमवार को भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमिता बिरला व अपर्णा अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा से पूर्व शास्त्री नगर, दादाबाड़ी स्थित सनातन मंदिर में पूजा का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 10:30 बजे से भागवत जी का नगर भ्रमण के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो छप्पन भोग परिसर पहुंचकर समाप्त होगी। कलश यात्रा का रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया जाएगा।

कथा के पहले दिन सोमवार को दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे परम पूज्य ब्रह्मलीन अखण्डानन्द सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज अपनी ओजस्वी, ललित एवं रसमयी अमृतवाणी में भागवत कथा करेंगे। कथा में स्वामी मुक्तानंद पुरी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त होगा। प्रथम दिवस गणेशादि पूजन, कथा महात्म्य एवं नारद चरित्रादि से श्रद्धालुओं का परिचय करवाया जाएगा।

पहली बार होगा डिजिटल सुंदर कांड
आयोजन के तहत कोटा में पहली बार डिजिटल सुंदर कांड भी होगा। छप्पन भोग परिसर में ही सोमवार शाम 7 बजे से राम मंदिर विश्व रामायण आश्रम के अजय भाईजी द्वारा सुंदर कांड का आलौकिक पाठ किया जाएगा।

राम चरित्र, कृष्ण लीलाओं को अलौकिक प्रस्तुतिकरण
कथा के दौरान श्रद्धालु 3 जनवरी को कपिलोपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र, 4 जनवरी को जड़भरत चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र, 5 जनवरी को बलि-वामन प्रसंग एवं राम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म, नन्दोत्सव, 6 जनवरी को श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा, छप्पनभोग, 7 जनवरी को महारासलीला श्रीकृष्ण मथुरा गमन एवं उद्धव चरित्र, रूक्मणि विवाह, 8 जनवरी को सुदामा चरित्र एवं शुकदेव विदाई प्रसंग का श्रवण करेंगे। 9 जनवरी को श्रीमद् भागवत् हवन, पूर्णाहुति व महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

कन्हैया मित्तल करेंगे बाबा खाटूश्याम की वंदना
भागवत कथा आयोजन के तहत 4 जनवरी की रात 8 बजे से श्रीश्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल बाबा खाटू श्याम के भजन श्रवण करवा श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे।

सितारों से सजी भजन संध्या 8 को
आयोजन के तहत 8 जनवरी को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांसद, प्रसिद्ध गायक तथा भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा रवि किशन सम्मिलित होंगे।