एलन के 71 स्टूडेंटस इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड के लिए चयनित

0
117

कोटा। International Junior Science Olympiad: वर्ष 2022 में इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड (INJSO) में एलन स्टूडेंट्स द्वारा 5 गोल्ड मैडल हासिल करने के बाद एक बार फिर 2023 के ओलम्पियाड की तैयारियां शुरू हो गई है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (ALLEN Career Institute Pvt Ltd) के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) के निर्देशन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (Indian Association of Physics Teachers) द्वारा आयोजित आईजेएसओ के प्रथम चरण नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस में एलन के 71 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस चरण में ऑल इंडिया से 171 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है।

इस परीक्षा का द्वितीय चरण इंडियन नेशनल ओलम्पियाड इन जूनियर साइंस 28 जनवरी को होगा। इस परीक्षा के माध्यम से टॉप-35 स्टूडेंट्स का चयन तृतीय चरण ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प के लिए किया जाएगा और इस कैम्प में चयनित टॉप-6 स्टूडेंटस अंतरराष्टकृीय स्तर पर होने वाले फाइनल में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।