सेंसेक्स 150 अंक सुधर कर 61,217 और निफ़्टी 18,200 के पार पहुंचा

0
170

मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 61257 अंकों पर, निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18288 अंकों पर जबकि बैंक निफ्टी 246 अंकों की तेजी के साथ 42865 अंकों पर खुला। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 149.69 अंक सुधर कर 61,216.93 पर और निफ्टी 40.05 अंक बढ़कर 18,239.15 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस में 526 अंक यानी 1.60 फीसदी की तेजी रही। नैस्डैक में 1.54 फीसदी और S&P 500 में 1.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इधर भारतीय बाजार बीते दो कारोबारी सत्रों से गिरावट के साथ बंद हो रहा है। सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 91 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,341 पर कारोबार करता दिखा। इससे गुरुवार को दलाल स्ट्रीट में सकारात्मकता दिखी।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। घरेलू शेयर बाजार में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, इन्फोसिस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में मजबूती है, जबकि एनटीपीसी, एलएंडटी, मारुति और एक्सिस बैंकों के शेयरों में गिरावट है।

अजंता फर्मा के शेयरों में ब्लॉक डील
ब्लॉक डील के तहत अजंता फार्मा में 21.9 लाख शेयरों यानी 1.7 फीसदी इक्विटी की ब्लॉक डील हुई है। इस समय यह शेयर मामूली तेजी के साथ 1175 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है।

सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ की लिस्टिंग आज
सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ के शेयरों की आज बाजार में लिस्टिंग होगी। आज NSE, BSE पर इसकी लिस्टिंग होगी। 960 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर इश्यू प्राइस 340-357 रुपए तय किया गया था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 1,88,30,372 शेयरों के लिए 4,38,36,912 शेयरों की बोली प्राप्त हुई। प्रीसीसन वायर्स में बोनस इश्यू को लेकर आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है। इसके आईपीओ को 2.59 गुना सब्सक्राइब किया गया है।