Oppo A58x 5G बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
140

नई दिल्ली। Oppo कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन के तौर पर Oppo A58x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A56 5G का टोन्ड-डाउन वर्जन है जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। Oppo A58x 5G में 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

हुड के तहत, यह ओप्पो स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है, जो माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) 5G स्मार्टफोन है जो Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इस खूबसूरत 5G फोन की कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

कम बजट में प्रीमियम दिखने वाला 5G फोन चाहिए, तो Oppo आपके लिए एक नया फोन लेकर आया है। दरअसल, कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन के तौर पर Oppo A58x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A56 5G का टोन्ड-डाउन वर्जन है जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था।

Oppo A58x 5G में 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। हुड के तहत, यह ओप्पो स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है, जो माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) 5G स्मार्टफोन है जो Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इस खूबसूरत 5G फोन की कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

कीमत और उपलब्धता
बता दें कि कंपनी ने फिलहाल Oppo A58x 5G फोन को चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत CNY 1200 (लगभग 14,500 रुपये) है और यह हैंडसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। ओप्पो का यह स्मार्टफोन ब्रीज पर्पल, स्टाररी स्काई ब्लैक और ट्रैंक्विलिटी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है और वैश्विक उपलब्धता के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी+ (720×1612 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसे Mali-G57 MC2 के साथ जोड़ा गया है। Oppo A58x 5G में 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, Oppo A58x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन में नाइट सीन, एआई आईडी फोटो, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन और बहुत कुछ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

चार्जिंग सपोर्ट: कंपनी का दावा है कि Oppo A58x 5G का डाइमेंशन 163.8×75.1×7.99 मिलीमीटर और वजन लगभग 186 ग्राम है। यह 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन सपोर्ट मिलता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) 5G स्मार्टफोन है जो डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है।