पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने किया पोस्टर का विमोचन
कोटा। श्री माहेश्वरी समाज कोटा के तत्वावधान में माहेश्वरी नवोदिता मण्डल की ओर से 5 एवं 6 अक्टूबर को डांडिया नवोत्सव का आयोजन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम में शाम 7 बजे से किया जाएगा। नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया एवं सचिव वैशाली खुवाल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि इस बार का डांडिया नवोत्सव 2024 सतरंगी थीम पर आयोजित किया जाएगा।
माहेश्वरी नवोदिता मंडल की अध्यक्ष लखोटिया ने बताया की डांडिया नवोत्सव कि मार्गदर्शिका अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी हैं। डांडिया महोत्सव के दौरान दोनों दिन अलग-अलग थीम रखी गयी है।
डांडिया नवोत्सव का आगाज समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला द्वारा किया जाएगा। 5 अक्टूबर को रास के दौरान महिलाएं सतरंगी थीम के अनुसार सतरंगी लहंगा विद थ्रैड ज्वेलरी एवं पुरुष थीम के अनुसार सतरंगी शेड के कुर्ते पायजामे में तैयार होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
6 अक्टूबर को महिलाएं एवं पुरुष पारम्परिक गुजराती परिधान में तैयार होकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 5 व 6 अक्टूबर को मिनी किड्स, किड्स एवं जूनियर पारम्परिक गुजराती परिधान डांडिया का आकर्षण बनेगे।
हर डांडिया राउंड में कुछ खास आकर्षण पुरस्कार भी निकाले जायेंगे। सुनिता मूंदडा व पूजा मालपानी ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल की सदस्याओं एवं महिलाओ द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी।
30 सालों से लगातारआयोजित
माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि यह आयोजन पिछले 30 सालों से लगातार किया जा रहा है। रंग-बिरंगी पोशाकों में समाज की महिलाएं व पुरुष बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
डांडिया नवोत्सव 2024 के पोस्टर का विमोचन
पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने डांडिया नवोत्सव 2024 के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शारदा, पंचायत मंत्री रामचरण धूत, युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश अजमेरा, नगर युवा अध्यक्ष अंशुल सांभरिया, संरक्षिका अंजना शारदा, सुनीता मूंदड़ा, पूजा मालपानी, जिला अध्यक्ष महिला भारती डागा, महिला मंडल सचिव सरिता मोहता, नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया, सचिव वैशाली खुवाल मौजूद रहीं।