सिंगर सुनिधि चौहान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां आएंगी
जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार (rajasthan congress govt) का चार साल का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा हो रहा है। राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने के लिए 17 से 28 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। चार साल के कार्यकाल पूरा होने की पूर्व संध्या पर 16 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।
अल्बर्ट हॉल पर होने वाले इस कार्यक्रम में राहुल गांधी (rahul gandhi) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान (sunidhi chauhan) इस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot), प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे।
4 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश करेंगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ब्रीफ करने के साथ ही जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चार दिवसीय एग्जीबिशन लगाई जाएगी जिसमें तमाम सरकारी विभागों में जो कार्य हुए और जो प्रगति पर है। उनका पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला प्रभारी मंत्री इन प्रदर्शनों का उद्घाटन करेंगे।
योजनाओं को विस्तार से ब्रीफ करेंगे
ओल्ड पेंशन स्कीम और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं का विस्तार से ब्रीफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, कोविड से प्रभावित परिवारों के लिए सहायता, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, एमएसएमई एक्ट व सेल्फ सर्टिफिकेशन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मेगा जॉब फेयर, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आईएम शक्ति उड़ान योजना, राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस टेक्नॉलोजी, टूरिज्म प्रोवाइडेड इंडस्ट्रीज स्टेट्स सहित तमाम योजनाओं की उपलब्धियां बताई जाएंगी।
लाभार्थियों से सीधा संवाद भी होगा
सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने वाले लोगों से सीधा संवाद भी किया जाएगा। अलग-अलग विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अलग-अलग जिलों में उन लोगों को चिन्हित करें जो सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। उनमें से कुछ चुनिंदा लाभार्थियों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद वर्चुअल बातचीत करेंगे। इसके लिए विभाग के प्रमुख और जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं। लाभार्थियों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन से सीधा संवाद करेंगे।
स्कूल कॉलेजों में होंगे क्विज कंपीटिशन
सरकार की उपलब्धियों के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके तहत स्कूल और कॉलेजों में क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सवाल जवाब होंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।