अग्रवाल समाज के 51 मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान, वक्ताओं ने किया प्रेरित

0
116

अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग का आयोजन

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में गीता भवन कोटा पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संभाग महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि इस दौरान सीबीएसई व राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले 51 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में पारंगत जरूर होता है। उनके अंदर की प्रतिभा को पहचानने और निखारने की जरुरत है। बच्चे पढें और श्रेष्ठ नागरिक बनें। अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की।

विशेष अतिथि में समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला, नगर निगम के अकाउंटेंट ऑफिसर भंवरलाल अग्रवाल, पूर्व महामंत्री पीपी गुप्ता, संजय गुप्ता भवानी बस वाले थे। अतिथियों द्वारा सभी 51 छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ आए अभिभावकों का दुपट्टा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में संयोजक डीके मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, मनोज गोयल, संभागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल, अध्यक्ष कमला मित्तल, ममता मित्तल, राजकुमारी जैन, भारती जैन, संगीता गर्ग, अनीता अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, जवाहर जैन, बंटी मंगल, विष्णु बंसल, रेखा जैन, प्रीति अग्रवाल, गुंजल अग्रवाल, उषा अग्रवाल, अंबिका गर्ग, आशा मित्तल समेत संस्था के पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।