OnePlus Nord N20 SE फोन 15 हजार से भी कम में भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
133

नई दिल्ली। OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है, जिसकी कीमत 15000 रुपये से भी कम है। वनप्लस का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन दो बड़ी ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर भी लिस्ट हो गया है।

OnePlus Nord N20 SE अगस्त महीने में ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था। उस समय फोन की कीमत 178.49 डॉलर यानी 14,500 रुपये थी। इससे पहले वनप्लस ने कभी भी इंडिया में N सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है।

स्पेसिफिकेशन: नया स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एलसीडी है जो 1612×720 पिक्सल के HD+रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G35 चिप के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4GB रैम साथ आता है जिसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड भी होता है।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एलइडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग: Nord N20 SE में 5000mAh बैटरी है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सेफ्टी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो पावर बटन का भी काम करता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है जो ऑक्सीजन OS 12.1 पर काम करता है।

कीमत और उपलब्धता: फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट पर फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है जबकि अमेजन पर फोन 14,588 रुपये कीमक के साथ लिस्टेड है। फोन दोनों प्लेटफॉर्म पर दो कलर ऑप्शन- ब्लू ओएसिस और सिलेस्टियल ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर देखा जाए, तो इस कीमत के साथ ये कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है।