Audi Q5 Special Edition भारत में लॉन्च, जानिए कार की कीमत और खासियत

0
271

नई दिल्ली। Audi Q5 Special Edition: ऑडी इंडिया (Audi India) ने आज भारतीय बाजार में ऑडी क्यू5 का स्पेशल एडिशन (Audi Q5 Special Edition) लॉन्‍च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस स्पेशल एडिशन में 2 कलर ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट कलर ऑप्शन शामिल है। ऑडी क्यू5 को प्रीमियम प्लस, स्पेशल एडिशन और टेक्नोलॉजी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइये इस लग्जरी कार की खासियतों के बारे में जानते हैं।

ऑडी क्यू5 के मिरर को नए ब्लैक स्टाइल का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। ऑडी के लोगो और रूफ की रेलिंग काले रंग में हैं। इसमें 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा ऑडी क्यू5 के विशेष संस्करण के लिए ऑडी की असली एक्ससेरीज की किट भी दी जा रही है।

इंटीरियर और फीचर्स
गाड़ी के इंटीरियर में एमएमआई टच स्क्रीन, वॉयस कंट्रोल्स, एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिसमें पिछली ओर साइड एयरबैग्स भी शामिल है, जिससे पीछे बैठे यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ड्राइवर 6 मोड्स में से एक का चयन कर सकते हैं, जिसमें कंफर्ट, डायनेमिक , इंडीविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ रोड जैसे मोड शामिल हैं।

इंजन
ऑडी क्यू5 में 2.0 लीटर का 45 टीएफएसआई का इंजन दिया गया है, 249 हॉर्सपावर और 370 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह लग्जरी कार केवल 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। ऑडी क्यू5 की टॉप स्पीड 237 किमी प्रति घंटे है।

वैरिएंट अनुसार कीमतें

  • ऑडी क्यू5 प्रीमियम प्लस- 60,50,000 रुपये एक्सशोरूम
  • ऑडी क्यू5 टेक्नोलॉजी- 66,21,000 रुपये एक्सशोरूम
  • ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन- 67,05,000 रुपये एक्सशोरूम