हार्टवाइज सोसायटी के साथ शहर के गणमान्य लोग करेंगे पांचवे एडिशन की घोषणा
कोटा। Heartwise Walk-O-Run 2025: हार्टवाइज सोसायटी (Heartwise Society) का स्वास्थ्य और सेहत को समर्पित उत्तर भारत का सबसे बड़ा हेल्थ इवेंट के पांचवे एडिशन की घोषणा रविवार 24 नवम्बर को समारोहपूर्वक की जाएगी। पांच साल बाद कोटा में एक बार फिर सोसायटी की ओर से वॉक ओ रन (Walk-O-Run 2025) का आयोजन 15-16 फरवरी 2025 को होगा।
हार्टवाइज सोसायटी के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि वॉक एण्ड रन 2025 के साथ-साथ हेल्थ एण्ड फन भी होगा। इसकी लांचिंग 24 नवम्बर रविवार को जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ कैम्पस में सोसायटी व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में इवेंट के प्रायोजकों की जानकारी, शहर के रनिंग एंबेसेडर्स का सम्मान और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की घोषणा और पोस्टर का विमोचन किया जाएगा।
इस आयोजन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की वॉक होगी। वाक-ओ-रन में शामिल होने के लिए देश ही नहीं दुनिया के रनर्स भी उत्साहित हैं। इस उत्साह को देखते हुए ही इस वर्ष भी मैराथन में इंटरनेशनल कैटेगरी रखी गई है। रजिस्ट्रेशन की तिथियां और अन्य घोषणाएं भी कार्यक्रम में होंगी। लांचिंग की तैयारियों को गुरुवार को बैठक कर अंतिम रूप दिया गया।
Heartwise Walk-O-Run 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक
डॉ.गोयल ने बताया कि यह वॉक-ओ-रन का पांचवा एडिशन होगा। इससे पूर्व चार इवेंट्स में हार्टवाइज टीम को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला है। 2016 में हुए पहले इवेंट के बाद लगातार चार वर्षों तक इस आयोजन को शहर का बहुत अधिक समर्थन मिला। 2019 में हुए वॉक ओ रन के लिए हार्टवाइज सोसायटी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से तीन अवार्ड दिए गए।
इसमें बच्चों की सबसे बड़ी मैराथन वॉक (Marathon Walk), जिसमें 17845 बच्चों ने भाग लिया। दूसरा सबसे बड़ा जुम्बा डांस, जिसमें 14538 लोग शामिल हुए। इसके साथ ही हेल्थ विषय पर आयोजित सबसे बड़े ड्राइंग कम्पीटिशन, जिसमें 29800 स्टूडेंट्स ने ड्राइंग बनाई।
हार्टवाइज ग्रुप की स्थापना
हार्टवाइज ग्रुप की स्थापना फरवरी 2015 में शहर के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.साकेत गोयल ने की। शुरुआत फेसबुक पेज पर स्वास्थ्य जागरूकता की पहल के साथ हुई। स्वास्थ्य के प्रति देशवासियों को जागरूक करने के लिए शुरू किए गए इस ग्रुप से वर्तमान में 25 हजार से अधिक सदस्य जुडे़ हुए हैं। इसके बाद हार्टवाइज ग्रुप को रजिस्टर्ड करवाते हुए संस्था का रूप दिया गया और शहर के स्वस्थ रखने के लिए कई तरह के इवेंट शुरू करने का ध्येय रखा गया।