Kawasaki W175 बाइक भारत में कल होगी लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
139

नई दिल्ली। Kawasaki W175: कावासाकी इंडिया कम्पनी कल भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Kawasaki W175 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इसके लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कीमत लीक हो गई है। यह बाइक 1,47,000 रुपये में उपलब्ध है।

कलर ऑप्शन: इस मोटरसाइकिल को कंपनी दो विकल्प – स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में पेश करेगी। दो विकल्पों के बीच का अंतर सिर्फ पेट थीम होगा। जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट एबोनी पेंट ऑप्शन में उपलब्ध होगा, वहीं स्पेशल एडिशन को बोल्ड कैंडी पर्सिमोन रेड कलर में सेल किया जाएगा। इसके साथ ही बाद वाले मॉडल पर 2,000 रुपये के प्रीमियम उपलब्ध होगा।

इंजन: भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर कीमत के आधार पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रोनिन के खिलाफ होगी। लीक हुए दस्तावेज के मुताबिक इस बाइक के मोटर को 7,500rpm पर 12.8bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,000rpm पर 13.2Nm का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है।

बुकिंग: W175 में एक डबल -क्रैडल चेसिस के चारों ओर बनाया गया है और सस्पेंशन कार्यों को संभालने के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में सिंगल 270 मिमी पेटल-टाइप रोटर और पीछे 110 मिमी ड्रम ब्रेक शामिल है। इसकी फीचर्स लिस्ट बेसिक है, कावासाकी W175 में हैलोजन-टाइप हेडलाइट और एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहता है तो इसकी बुकिंग 25 सितंबर, 2022 को मिलेगी और डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।