Yamaha Aerox 155 मोटो जीपी एडिशन स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
241

नई दिल्ली। Yamaha Motor India ने Aerox 155 के MotoGP वेरिएंट स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मैक्सी-स्कूटर वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 2,000 रुपये से अधिक है। Aerox 155 देश में Yamaha के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर मिलती है।

कलर ऑप्शन: नए मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP वेरिएंट के आलावा , Aerox 155 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। तीन कलर – मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन है। Yamaha Aerox 155 को पहली बार सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। हालाकिं मैक्सी स्कूटर की लोकप्रियता काफी अधिक है।

इंजन: नई Yamaha Aerox 155 में BS6 अनुपालित 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8,000 RPM पर 14.79 bhp की पावर और 6,500 RPM पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का इंजन सीवीटी के साथ आता है और इसमें यामाहा की वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) तकनीक भी है।

फीचर्स: इस स्कूटर में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए है जैसे- एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलती है। इस स्कूटर पर सस्पेंशन ड्यूटी आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स दी जाती है। इसके रियर में ट्विन स्प्रिंग-लोडेड शॉकर्स भी मिलता है। ये 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स पर चलती है।

कीमत: ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट भी है। इस स्कूटर में स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है। इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Aprilia SXR 160 से है।